सिवनी मालवा। एसडीएम ने की शहर में दवा वितरण की समीक्षा।
सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की ख़बर।
सिवनी मालवा में पिछले दो दिनों से आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण मोहल्ला समितियों के माध्यम से शहर में किया जा रहा था।
मोहल्ला समितियों के द्वारा 6500 पैकेट का वितरण किया गया।
एसडीएम रविशंकर राय ने तिवारी धर्मशाला में दवाओं के वितरण की समीक्षा की। प्रत्येक सदस्यों ने दवाओं के वितरण के बारे में बताया।
एसडीएम द्वारा समिति सदस्यों को बताया गया कि लाकडाउन के बाद भी समिति सदस्यों को कार्य करना है।
मोहल्ले में सभी नागरिकों को बताना है कि अपनी आदतों में बदलाव लाना अनिवार्य है क्योंकि आदतों में बदलाव करना एक कठिन कार्य है। कोरोना के कारण हमारे व्यक्तित्व में बदलाव हुआ है।
समाजसेवी संतोष पारीक द्वारा बताया गया कि कल से समिति के प्रत्येक सदस्य घर से छाता लेकर निकलेंगे। इससे धूप से भी बचा जा सकेगा तथा सोशल डिस्टेंस का पालन भी होगा।
समिति के सदस्य समस्त नागरिकों को बताएं कि घर से छाता लेकर ही निकलें। समीक्षा बैठक में संतोष पारीक, प्रवीण पाणिकर, प्रवीण अवस्थी, महेंद्र नामदेव एवं मोहल्ला समिति के समस्त सदस्य उपस्थित थे।