तेंदूखेड़ा तहसील में लॉकडाउन में टमाटर की कीमत खत्म।
तेंदूखेड़ा से धर्मेन्द्र साहु की ख़बर।
तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले सब्जी वाले किसान पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।लाखों रूपये की लागत लगाकर टमाटर की खेती करने वालों को महंगा पड़ गया।
किसानों का 40 रुपये से 50 रूपये किलो में बिकने वाला टमाटर कोई एक या दो रुपए में भी नहीं खरीद रहा। किसानों को टमाटर मवेशियों को खिलाना पड़ रहा है।
जब शादी समारोह होते थे तो यही टमाटर की कीमत 40 रूपये से 50 रुपये किलो होती थी।
आज किसानों को टमाटर तोड़ने की मजदूरी नहीं निकल रही।
कोरोना वायरस को लेकर देश विदेश के लोग इस महामारी से लड़ रहे हैं। छोटे से छोटा किसान एवं व्यापारी प्रभावित हैं। आखिर कब मिलेगी निजात इस कोरोना वायरस से।