अनुसया सेवा संगठन द्वारा भीषण गर्मी में भी पौधों को पानी देकर बचाने का प्रयास।
मुलताई से हरमीत ठाकरे की ख़बर।
भीषण गर्मी में पौधों को पानी देकर पर्यावरण को बचाने का लगातार प्रयास करते अनुसया सेवा संगठन के कृष्णा साहू, गुलशन वाघमारे युवा साथी लगातार चार वर्षा से पर्यावरण बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
भीषण गर्मी को देखते हुए जगह जगह लगाये गये पोधों को मृत होने से बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
जिस प्रकार मानव को जीवित रहने के लिए भोजन पानी की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार पोधों को भी जल की आवश्यकता होती है। अनुसया सेवा संगठन पौधों की सेवा कर इन्हें बचा रहे हैं।
वृक्ष या पेड़ पौधे प्रकृति के ऐसे वरदान हैं जो हमें हरियाली और फल फुल देने के साथ ही हमारे बेहतर स्वास्थ्य में भी सहयोग करते हैं। न सिर्फ़ पर्यावरण संरक्षण में महत्व है बल्कि इनका महत्व धर्म और वास्तु से भी जुड़ा है।
प्रकृति को शुद्ध रखने में पेड़ पौधों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
अनुसया सेवा संगठन सभी से निवेदन करता है कि लाकडाउन का पालन करते हुए सभी अपने घर के पास के पोधों को पानी डालकर पर्यावरण को भी बचाने का प्रयास करें।