टीकमगढ़
टीकमगढ़ में कुड़ीला ग्राम से ग्राउंड ज़ीरो रिपोर्ट।
जमील खान टीकमगढ़ की ख़बर।
कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहे, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, सफाई कर्मी, ग्राम पंचायत कुडीला में किया गया फूल माला डालकर किया गया सम्मान।
टीकमगढ़ जिले के ग्राम कुड़ीला में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है, लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं।
ग्राम पंचायत कुडीला में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख अमर प्रताप सिंह संघ की समस्त सेवा टोली और ग्रामवासियों द्वारा ऐसे राष्ट्र योद्धाओं का अभूतपूर्व स्वागत किया गया जो दिन रात इस महामारी से समाज को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर यह लड़ाई लड़ रहे हैं।
पुलिस, पत्रकार, स्वास्थ कर्मी, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पंचायत विभाग सभी का सम्मान किया गया। पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्व को बखूबी निभा रहे हैं उनका ग्राम पंचायत कुडीला के लोगों द्वारा फूल माला डालकर सम्मान किया गया।
कुडीला थाना प्रभारी गिरजाघर बाजपेई ने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और पुलिस प्रशासन एवं शासन की इस कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए लड़ने की अपील की।