मुख्यमन्त्री नितीश कुमार ने पार्टी के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम से पूछा जिला का कुशलक्षेम।

मुख्यमन्त्री नितीश कुमार ने पार्टी के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम से पूछा जिला का कुशलक्षेम।

सारण से सैयद शकील हैदर की ख़बर

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बात।

जदयू बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का आईडी पार्टी कार्यालय में हो रहा जमा।

छपरा सारण। मुख्यमन्त्री नितीश कुमार ने वैश्विक महामारी में एक तरफ जहाँ प्रशासनिक स्तर से बिहार की जनता के लिए दिन रात समर्पित हैं। दूसरी तरफ मुख्यमन्त्री ने अपने पार्टी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षो के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर पूरे बिहार का हाल समाचार लिया। इसी क्रम में सारण जद यू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू से हुई वार्ता में मुख्यमन्त्री ने जिला का कुशलक्षेम लिया।आफ़ताब आलम राजू ने कोरोना वैश्विक महामारी से प्रभावित हालात पर मजबूती से अपनी बात रखते कहा कि सारण जिला कुशल पदाधिकारियों के सफल संचालन में ऑरेन्ज ज़ोन में जहाँ जिले के सभी स्तर के कर्मी पार्टी पदाधिकारी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी कोरोना योद्धा के रूप कार्यरत हैं।

मुख्यमन्त्री ने पार्टी स्तर पर कार्यकर्ताओं के माध्यम से लाकडाउन का पालन करते, सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर जनता को जागरूक करने की बात कही।

जद यू के सभी पदाधिकारियों का आईडी संकलन कर पार्टी कार्यालय में जमा किए जाने की बात कही।

मुख्यमन्त्री नितीश कुमार ने पार्टी स्तर सहित प्रशासनिक स्तर से कोविड-19 से प्रभावित जिलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जहाँ पार्टी जिलाध्यक्षो ने राहत कार्य पर नजर बनाए रखने सहित वर्तमान स्थिति से पार्टी को अवगत करने की बात कही।

जिला में कहीं किसी प्रकार की व्यवस्थागत अनियमितता पर भी ध्यान रखना होगा। आज जब बाहर प्रदेशों से प्रवासी जिले में आएगे तब और भी चुनौतीपूर्ण स्थिति होगी। जिससे सभी को मिलकर इस जंग को जीतना है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर