Covid-19 कोरोना टेस्ट को भेजे स्वॅब नमुने के दो रिपोर्ट।
एक निगेटिव्ह एक पॉझिटिव्ह।
बुलढाणा से अल्ताफ खान की ख़बर।
अकोला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज लॅब का चौंकाने वाला मामला।
आजाद हिंद संघटना, जिला राष्ट्रवादी पार्टी ने चौकसी की मांग।
बुलढाणा। बुलढाणा में नागपूर कामठी के तीन कोरोना पॉझिटिव्ह लोगों रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। जिसमें 75 वर्षीय मरीज़ के एक ही स्वॅब नमूने अकोला लॅब में जांच के लिये भेजे गये।
लॅब से दो अलग अलग अहवाल भेजे गये जिसमें एक 26 एप्रेल को आई रिपोर्ट कोरोना निगेटिव्ह और एक 27 एप्रेल को आई रिपोर्ट कोरोना पॉझिटिव्ह पाये गये।
लॅब का ये मामला बहुत ही गंभीर है। ये मामला महाराष्ट्रा सरकार ने गंभीरता से ले उच्च स्तरीय चौकसी करना चाहीये।एक ही स्वॅब नमूने की दो टेस्ट हो सकती है किया?
स्वॅब नमूने मुंबई किंवा पुणे लॅब में टेस्ट किये जाएं ऐसी मांगणी बुलढाणा जिला आजाद हिंद संघटना अध्यक्ष ऍड सतिशचंद्र रोठे, राष्ट्रवादी काँग्रेस जिला अध्यक्ष ऍड नाजीर काजी ने महाराष्ट्रा मुख्यमंत्री से की।