टीम स्नेह ने चलाया एक अभियान जरूरत मंदो को दी 200 किट फिर भी बात रखी सीक्रेट

टीम स्नेह ने चलाया एक अभियान जरूरत मंदो को दी 200 किट फिर भी बात रखी सीक्रेट

नागदा संवाददाता :- संजय शर्मा

अभियान जिसमे टीम स्नेह ने निश्चित किया था कि किसने मदद की और किसने मदद ली दोनों को गुप्त रखा जावे के तहत अभी तक २०० से अधिक बौद्धिक दिव्यांग के परिवारों और एसे लोग जो न तो शासकीय सहायता के पात्र है और न ही अपनी समस्या किसी से साझा कर पा रहे है उन्हे राशन सामग्री एवम् दवाइयां उपलब्ध करवाई। प्रचार प्रसार से दूर खामोशी से स्नेह की टीम ने ये कार्य किया। इसके साथ ही दिव्यांग जनों को शासकीय योजना के तहत मिलने वाली पेंशन एवम् राशन दिलवाने में भी टीम स्नेह लगातार अपनी भूमिका निभा रही है। हमारे पत्रकार साथियों का धन्यवाद जिन्होंने हमें इस अभियान में जरूरतमंदो तक पहुंचाने में मदद की।

टीम स्नेह के सभी साथियों का धन्यवाद जिन्होंने इस अभियान में तन , मन और धन तीनों से सहयोग किया। और इस अभियान को चलेंज समझकर पूरा किया हम धन्यवाद देते हैं उन कोरोना फाइटर को जिन्होंने देश पर आई इस महामारी से निपटने में रातदिन एक कर दिए

पसंद आई खबर, तो करें शेयर