कोरोना योद्धाओं का भूतपूर्व सैनिक संग मुलताई ने पुष्प वर्षा कर किया सम्मान।

कोरोना योद्धाओं का भूतपूर्व सैनिक संग मुलताई ने पुष्प वर्षा कर किया सम्मान।

मुलताई से हरमीत ठाकरे की ख़बर।

मुलताई। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को आज देश मे भारत के पहले सीडीएस विपिन रावत के आवाहन पर तीनों सेनाएं थलसेना, वायुसेना व नौसेना अपने-अपने तरीके से सम्मान में तीनों सेनाओं ने विभिन्न आयोजनों के जरिए उनका आभार व्यक्त किया। इसी बात को ध्यान रखते हुए  मुलताई नगर के भूतपूर्व सैनिकों ने आज पुलिस थाना पहुंचकर मुलताई एसडीओपी सुश्री नम्रता सोंधिया, टीआई मनोज सिंह एवं समस्त पुलिस प्रशासन पर पुष्प वर्षा की। उनके द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा, आर्मी स्टाइल में ताली बजाकर  हौसला अफजाई की। इस अवसर पर पुलिस मुखिया सुश्री नम्रता सौंधिया ने कहा कि इस प्रकार का सम्मान पाना बहुत गौरव की बात है।
हम सब इस समय अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसके पश्चात सभी सैनिक मुलताई सामुदायिक केंद्र में पहुंचकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों पर भी पुष्प वर्षा की एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना एवं प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक जयप्रकाश अग्रवाल, किशोर कुमार , दिनेश पवार , कैलाश जैन, देवीलाल धाकड़, शंकर कौशिक, सतीश धाकड़  मुलताई, जगदीश गड़ेकर परमंडल, गोकुल साबले बघेली उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर