ओलावृष्टि से किसान की बरसीम लूशन की फसल हुई चौपट।
कैलारस से राजेन्द्र सिंह धाकड की ख़बर।
मुरैना जिले के कैलारस जनपद क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में भारी ओलावृष्टि, आँधी तूफान से हुई किसानों के खेतों में लूशन बरसीम की खड़ी फसल चौपट हो गई है।
ऐसे में किसानों पर आई विपत्ति में कैलारस जनपद के अध्यक्ष सोहनलाल धाकड़ ने गांव गांव जाकर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। किसानों को ढांढस बंधाया।जनपद अध्यक्ष सोहनलाल धाकड़ ने देखा कि गांवों में किसानों के रहने के आशियाने ढह गए।
पेड़ों में लग रहे आम, कटहल, जैसे कई फलदार वृक्षों के फल झड़ गए। पेड़ टूट गये और किसान के खेतों में खड़ी लूशन की फसल बर्बाद हो गई है।
सोहनलाल अध्यक्ष जनपद पंचायत ने कहा कि वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से आग्रह करेंगे कि वे किसान की नुकसान का सर्वे करा कर उचित मुआवजा दिलाया जावे।