सारण। रोज़ेदारों के बीच चौबीस किलो राशन सामग्री का वितरण।

सारण। रोज़ेदारों के बीच चौबीस किलो राशन सामग्री का वितरण।

सारण से सैयद शकील हैदर।

देश में आई कोरोना आपदा की वजह से दिहाड़ी मजदूरों और दैनिक काम कर के खाने वालों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन हो गई है पिछले दिनों लगातार 23 दिनों तक 700-800 लोगों को प्रत्येक दिन बना बनाया खाना उपलब्ध करवाने के बाद आज से न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पिपुल के कार्यालय में रमजान जैसे पाक महीने को देखते हुवे रोजेदारों एवम अन्य लोगों के बीच आटा, चावल, मसूर दाल, चना दाल, सरसों तेल, प्याज, नमक, चिउड़ा, चना समेत प्रत्येक परिवार को लगभग 24 किलो की सामग्री दी गई।

न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पिपुल के संस्थापक महासचिव मोहम्मद सुल्तान हुसैन इदरीसी ने बताया की सरकार अपने वादे पे फेल है और गरीबी खत्म करने को छोड़ गरीबों को मारने पर तुली हुई है।

सरकार का जो दायित्व है की अपनी जनता की समस्याओं और आपदा में जनता के साथ खड़े होने की उसमें सरकार फेल है।

गरीब जिनका राशन कार्ड नहीं है, भूखे रहने को विवश है। अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। ना कोई कार्यवाई कर रहे ऐसे लोगों के लिए।

सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है धरातल पे क्या स्थिति है ये सामाजिक कार्यकर्ताओं से पूछिए।

सरकारी की धोखेबाजी को देखने के बाद आज से फिर न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पिपुल ने प्रत्येक परिवार को 24 किलो की राहत सामग्री विभिन्न मोहल्लों के लगभग 150 परिवारों को बिना किसी सरकारी सहयोग के वितरण किया।

राहत सामग्री पाकर ज़रूरतमन्दों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस वितरण कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 30 की महिला पार्षद नाज़िया सुल्ताना और अन्य लोगों के सहयोग से हो रहा है।

वितरण कार्यक्रम में शमीम अहमद, इरफान अंसारी, रिजवान अंसारी, मोख्तार इदरीसी, आसिफ हयात, लालबाबू खान, नचांद अंसारी, नोशेर आलम, इमरान अंसारी, हज्जन आलम भोला, आलम परवेज, हसन खान, सादाब आलम शामिल रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर