कैलारस। पुष्प वर्षा कर चमरगवा के संदिग्धों को किया विदा।

कैलारस। पुष्प वर्षा कर चमरगवा के संदिग्धों को किया विदा।

कैलारस से गौरव गौड़ की ख़बर।

देश दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है वहीं देश दुनिया में कोरोना को लेकर खोफ़ मचा हुआ है।

इसी कड़ी में एक अच्छी खबर आयी कैलारस से। कैलारस के चमरगमा गांव के संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आने से उन्हें प्रशासन ने अपने घरों के लिए रवाना किया।

भोपाल से आए पुलिस जवान के परिवारजनों को कोरोना पोजेटिव संदिग्ध होने पर कैलारस छात्रावास में किया था कोरेनटाइन।

जिनकी शाम को निगेटिव रिपोर्ट के बाद उनके परिवार के 15 लोगों को कैलारस छात्रावास क्वॉरेंटाइन से होम क्वारेन्टाइन की सलाह देते हुए घर के लिए पुष्प बर्षा कर किया विदा।

इस अवसर पर तहसीलदार नरेश शर्मा, जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा, बीएमओ एसआर मिश्रा, बीआरसी वीरेन्द्र धाकड़, पटवारी, सत्य ग्राम सेवा विकास समिति आशीष सिंह सरकार समाजसेवी उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर