सिवनी मालवा। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न।सोशल डिस्टेंस का करना होगा पालन।

सिवनी मालवा। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न।सोशल डिस्टेंस का करना होगा पालन।

सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की ख़बर।

सिवनी मालवा। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आज स्थानीय जनपद पंचायत सभागृह में संपन्न हुई ।

इस बैठक में प्रेम शंकर वर्मा विधायक, रवि शंकर राय एसडीएम, सुश्री सौम्या अग्रवाल एसडीओपी उपस्थित थे।

बैठक में दवा विक्रेता, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानदार उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरिया, सीमेंट बेचने के लिए एसडीएम से परमिशन लेनी होगी। छोटे निर्माण कार्य शुरू हो सके जिससे मजदूरों को काम मिल सके।

सोशल डिस्टेंस और लाकडाउन का भी पालन हो सके।

17 मई तक जो लॉकडाउन बढ़ाया गया है, उसमें हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य का चिन्ह अंकन किया जाएगा। सरिया तथा सीमेंट की होम डिलीवरी की जाएगी इन दुकानों को दोपहर 12:00 से 5:00 बजे तक की परमिशन रहेगी।

यदि किसी दुकान पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जाएगा तो पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

इटारसी से आने जाने वाले ड्राइवरों की स्क्रीनिंग तथा सेनीटाइज कराया जाएगा इसकी जिम्मेदारी दुकानदार की होगी।

बैठक में यशवंत राठौर नगर पालिका अधिकारी, संतोष पारीक, राजेंद्र साध, सचिन अग्रवाल, गोविंद पटेल, प्रवीण रघुवंशी, तरुण पालीवाल, रितेश जैन, छगन जलखरे, प्रीति शुक्ला, संजीव अग्रवाल, मनीष मोदी आदि उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर