कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है।

कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है।

जावर से ब्यूरो रिपोर्ट अदनान हुसैन की खबर।

लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं।

इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया है।

मंगलवार को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के जावर नगर से ऐसी तस्वीर आईं, जहां लोगों ने इन सभी कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया।

जावर उस वक्त भारत माता के जयकारों से गूंज उठा जब नारी हिन्दू उत्सव समिति, नगर के व्यापारीयों ने कोरोना वायरस में अपनी जान की परवाह किये बिना महामारी के दौर में अपनी जान जोखिम में डाल जनता की सेवा कर रहे पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

नारियों, व्यापारियों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के उदघोष किए।

थाना प्रभारी योगेन्द्र यादव सहित पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन पर फूल बरसाए व स्वागत किया।

वहीं भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष किया।

इस दौरान नारी हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष अनिता राठौर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वास्तविक योद्धा की तरह सेवाएं दे रहे हैं ।

हमे भी इनका उत्साह बढ़ा कर स्वागत वंदन अभिनंदन करना चाहिए।

इस मौके पर नगर के जनप्रतिनिधि आदि भी मौजूद थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर