नागदा। सुनील की रिपोर्ट अब आई नेगेटिव। शहर के दो बड़े डॉक्टरों सहित 10 लोगों की रिपोर्ट भी निकली नेगेटिव।
नागदा से संजय शर्मा की ख़बर।
नागदा में चम्बल मार्ग के रहने वाले 62 वर्षीय बोहरा समाज के व्यक्ति की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते विगत 28 अप्रेल को उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में मौत हो गयी थी।
जिसके बाद आनन फानन में नागदा के प्रशासनिक अधिकारियों ने 16 ऐसे लोगों के जांच सेम्पल लिये फिर उन्हें क्वारेन्टीन कर दिया था।
जिनके संपर्क में मरने वाले मृतक संपर्क में आया था। इसी मामले में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ.चावल, डॉ.दुबे, ओर वो दो ऑटो चालक जिनके ऑटो में सवार हो कर मृतक इन दोनों के अस्पताल गया था।
जिनके नाम शहजाद और सुनील हैं। इनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है साथ ही मृतक की दुकान पर काम करने वाला यशवंत की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है।
कल मृतक के नाती की रिपोर्ट भी नेगेटीव आयी थी। अब कुल 16 लोगों में से 6 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं। लेकिन शेष 10 लोगों की रिपोर्ट अभी और आना बाकी हैं।
सुनील परमार की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आयी। नई दिल्ली क्षेत्र में पूर्व में आये कोरोना पॉज़िटिव अदनान जो कि अब स्वस्थ हो चुका है, के यहाँ टेलरिंग का कार्य करने वाला सुनील परमार की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है। बता दें कि पूर्व में सुनील की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी थी और उसका उपचार उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में चल रहा है। अदनान के ही परिवार के 3 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी हैं और उन्हें नागदा के क्वारेन्टीन सेंटर से अपने घर भेज दिया गया है।
शहर के लिये दो बड़ी राहत से भरी खबर एक नई दिल्ली क्षेत्र में टेलरिंग का काम करने वाला कोरोना पॉज़िटिव सुनील परमार की रिपोर्ट अब नेगेटिव आयी।
दूसरी डॉ.चावल, डॉ.दुबे और दो ओटो चालक और दुकान के कर्मचारी सहित 5 अन्य लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी।