हेन्डपम्प खराब होने की दसा में गाँव के लोग व मवेशी तक परेशान इस गांव में पालतु जानवरों को पेय जल की कोई सुविधा नहीं है।

हेन्डपम्प खराब होने की दसा में गाँव के लोग व मवेशी तक परेशान इस गांव में पालतु जानवरों को पेय जल की कोई सुविधा नहीं है।

हरदा वनांचल से श्रीराम कुमरे की ख़बर।

अनेक बार पंचायत को लिखित, मौखिक अवगत कराया गया। पिछले वर्ष सामूहिक कुआ खुदाई का काम शुरू हुआ जो आजतक पूर्ण नहीं हुआ।

मामला ग्राम पंचायत राजाबरारी वार्ड क्रमांक 16 का है। ग्राम पंचायत सचिव ने हैंडपंप मेकेनिक से फ़ोन पर बात तो उन्होंने चार दिन बाद हैण्डपम्प सुधारने की बात कही।

एक नल में जल स्तर ख़त्म और दूसरा ख़राब। लोगों को और मवेशियों को पेयजल कहाँ से मिलेगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर