ठाणे भिवंडी। सोशल मीडिया पर गलत मैसेज पोस्ट करने वाले, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: डीसीपी राजकुमार शिंदे।
भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की ख़बर।
भिवंडी पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे ने कहा है कि शहर में गलत अफवाह फैलाने वाले तथा सोशल मीडिया पर गलत मैसेज पोस्ट करने वाले नागरिकों और पत्रकारों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस उपायुक्त शिंदे ने नागरिकों तथा पत्रकारों से अपील की है कि वह किसी भी तरह का मैसेज व्हाट्सएप अन्य सोशल मीडिया पर डालने से पहले उसकी सत्यता की पूरी तरह से जांच अवश्य कर लें।
गौरतलब हो कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किया गया था जो भिवंडी से जयपुर जाने के लिए ट्रेन के संदर्भ में था, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ।
जिसको लेकर भिवंडी के पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि जयपुर जाने वाली ट्रेन के बारे में बिना कंफर्मेशन के व्हाट्सएप पर गलत मैसेज पोस्ट किए गए जो कि कानूनी तौर पर गुनाह है।
बांद्रा में जब पुलिस लाठीचार्ज हुआ उस समय भी ऐसे ही किसी लोगों ने अफवाहें और व्हाट्सएप मैसेजेस फैलाए थे।
उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो गई है, इसलिए बिना कंफर्मेशन मैसेज पोस्ट नहीं करना चाहिए।
अगर आपके मैसेज के कारण कल उस रेलवे स्टेशन पर उस जगह पर भीड़ जमा हो जाती है, ट्रेन नहीं आती है और कुछ ला एंड ऑर्डर का मामला खड़ा हो जाता है तो उस मैसेज को वाइरल करने वाले नागरिक और पत्रकार के ऊपर कार्रवाई हो सकती है।
अभी जयपुर के बारे में तो किन-किन लोगों ने मैसेज फैलाया है, जिनके कारण वायरल हो गए यह मैं जानता हूं इसलिए मेरी रिक्वेस्ट है कि भविष्य में ऐसा ना करें।
और अभी जयपुर के बारे में जिन-जिन पत्रकारों और सम्मानित नागरिकों ने मैसेज पोस्ट किए सो कृपा करके सभी ग्रुप से डिलीट करें विड्रॉ करें।
साइबर सेल के लिए काफी है कि मैसेज कहाँ से जारी किया गया। तुरंत हैंडसेट और सिम कार्ड के द्वारा हम आपके पास पहुंच जाएंगे।
इसलिए मैं इस तरह के ग्रुप के सभी सदस्यों को भी कहते हैं जो लोग मनमानी बातें लिखते हैं जो गैर जिम्मेदाराना मैसेज पोस्ट करते हैं, वह गलत है, भविष्य में ऐसा ना करें।