मानवीय संवेदना समिति की नववर्ष पर अनुकरणीय पहल
–
टीकमगढ़ (म.प्र)। बच्चों में भगवान बसता है, बच्चों को खुश करना उनके चेहरे पर मुस्कान लाना किसी पूजा से कम नही, मानवीय संवेदना समिति ने आज गोद लिए उन बच्चों के बीच नया साल मनाया जिनकी पढ़ाई लिखाई का जिम्मा समिति दो वर्षों से उठा रही है।
मानवीय संवेदना समिति द्वारा आज नववर्ष पर समिति के सचिव मनीराम कठैल ने निवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर सभी ने एकदूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी, समिति के सचिव मनीराम कठैल ने बताया कि कार्यक्रम के आरंभ में कन्यापूजन किया गया इस दौरान कन्याओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उनसे आशीर्वाद लिया गया, समिति द्वारा गोद लिए गए बच्चों को एक-एक हज़ार की नकद राशि भेंट की गई और उनके साथ बैठकर समिति के समस्त पदाधिकारियों ने भोजन किया, श्री कठैल ने बताया कि समिति इन बच्चों को गोद लेकर पढ़ाई से लेकर सभी प्रकार का खर्चा विगत दो वर्षों से उठाती आ रही है।