मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही अमृत योजना का गाडरवारा में भी शुभारंभ।
गाडरवारा से इमरान खान की खबर।
गाडरवारा। विधायक श्रीमती सुनीता पटेल द्वारा आयुष विभाग नरसिंहपुर के द्वारा बांटे जा रहे नि:शुल्क आयुर्वेद काढ़ा वितरण की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर गाडरवारा विधायक श्रीमती सुनीता पटेल, चिकित्सा अधिकारी आयुष विभाग के डॉ.संजीव राहंगडाले, कंपाउंडर रामसखी पाल, श्रीमति देववती पाल उपस्थिय रहे।
इस मौके पर डॉ.संजीव राहंगडाले द्वारा बताया गया कि यह आयुर्वेदिक काढ़ा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है।
इसके लेने से शरीर में इंफेक्शन नहीं होता है।
विधायक ने नगरवासियों से इस काढ़े को लेने की अपील की।
डॉ.संजीव द्वारा काढ़े को बनाने की विधि बताई गई।
एक लीटर पानी में आधा चम्मच पाउडर डालें और पानी आधा बचने पर पूरे परिवार के साथ कुनकुना पिए।
डॉ.संजीव राहंगडाले लगातार एक माह से ग्राम पंचायत पलोहा, बड़ा भटेरा, कार्जुनगर, टिमरावन, ग्वारी आदि गांव में आयुष विभाग की टीम के साथ रोग प्रतिरोधक आर्युवेदिक दवाईंया संशमानी वटी त्रिकटु काढ़े का वितरण कर रहे हैं।