नागदा से एक और अच्छी खबर दो कोरोना मरीज़ स्वस्थ हुए अब सिर्फ एक ही एक्टिव केस।
नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।
अन्य दो लोगों के सेम्पल भी नेगेटिव आये। कुल 4 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आज स्वास्थ विभाग को प्राप्त हुई।
नागदा नगर में इस बार राहत भरी खबर मिली। जब स्वास्थ विभाग की ओर से राहत भरी खबर प्राप्त हुई।
डॉ.कमल सोलंकी ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि आज सुबह 4 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं।
चारों ही रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं। जिसमें से दो लोग तो कोरोना पॉज़िटिव हैं जो अब नेगेटिव आये हैं और दो अन्य हैं। आइये हम बताते हैं कि लोगों की रिपोर्ट आयी नेगेटिव आयी हैं।
21 अप्रेल को इंदौर से नागदा आयी महिला जो पटेल गली पाडल्या रोड अपने मायके आयी थी। महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी थी। अब उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
एक और कोरोना पॉज़िटिव नई दिल्ली के रहने वाले की माँ की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है।
इसके अलावा पटेल गली निवासी कोरोना पॉज़िटिव महिला का पति और उसका भाई जिसकी रिपोर्ट प्रोमटेम पॉज़िटिव आयी थी उसकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
नागदा में अब सिर्फ एक कोरोना का एक्टिव केस बचा है।
नागदा में कोरोना मरीज़ों की संख्या 11 थी जिसमें से अब 10 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं। ऐसे में अब सिर्फ एक कोरोना का केस एक्टिव है जो कि नई दिल्ली निवासी 70 वर्षीय दादा हैं।