कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी तत्परता से ड्यूटी निभा रहे कोटवार भारत चौरसिया।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी तत्परता से ड्यूटी निभा रहे कोटवार भारत चौरसिया।

हरदा। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु अनेक कोरोना योद्धा अपने परिवार से दूर रहकर अपनी जान की परवाह किये बिना, समाज एवं देश सेवा के लिये दिन रात पूरी लगन से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है।

ऐसे ही एक योद्धा है ग्राम हंडिया के कोटवार भारत चौरसिया। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने एवं गांव की जानकारी अधिकारियों तक पहुंचाने में कोटवार की महती भूमिका है। भारत चौरसिया अपनी इस भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं। देवास जिले की सीमा पर बनाए गए चेकपोस्ट पर निगरानी करने, गांव में बाहर से आए व्यक्तियों को क्वारंटीन करने, उनके लिए भोजन की व्यवस्था करने, हर कर्तव्य का निर्वहन उनके द्वारा पूरी निष्ठा से किया जा रहा है।

भारत चौरसिया वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरी तत्परता से निभा रहे हैं। ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ लॉकडाऊन का पालन करवाने में भी सहयोग कर रहे हैं।

भारत चौरसिया सन 2007 से कोटवार ग्राम हंडिया के पद पर कार्यरत हैं। ग्राम हंडिया तहसील हंडिया का मुख्यालय एवं नर्मदा नदी के तट पर स्थित होने के कारण यहां शासकीय कार्यो के साथ-साथ धार्मिक आयोजनों की भी अधिकता रहती है। उनके द्वारा शासकीय कार्यो के साथ-साथ धार्मिेक आयोजनों जैसे नर्मदा जन्मोत्सव, पितृ-मोक्ष अमावस्या मेला एवं इसी प्रकार के अन्य मेलों में पूर्ण निष्ठा भाव से अपना कर्तव्य निभाते रहे हैं। वे बिना दिन-रात देखे अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। भारत चौरसिया जैसे व्यक्ति समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर