नागदा के नई दिल्ली कंटेन्मेंट में युवक पर पुलिस थाना मंडी ने 188 के तहत मामला दर्ज कर 14 दिन कोरोटाइन पर भेजा।

नागदा के नई दिल्ली कंटेन्मेंट में युवक पर पुलिस थाना मंडी ने 188 के तहत मामला दर्ज कर 14 दिन कोरोटाइन पर भेजा।

नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

थाना नागदा क्षेत्र के कंटेनमेंट एरिया नई दिल्ली जवाहर मार्ग में कल सूचना प्राप्त हुई कि कोटा फाटक का रहने वाला एक युवक अवैध रूप से प्रवेश कर पूर्व कोरोना वायरस पॉजिटिव के घर पर गया है।

सूचना पर कंटेनमेंट एरिया का भ्रमण करते पाया कि वे व्यक्ति द्वारा एप्रोच रोड स्थित एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से प्रवेश किया गया। जिसकी दूसरी मंजिल से नीचे कूदकर का कंटेनमेंट एरिया में प्रवेश किया।

उस व्यक्ति को कंटेनमेंट एरिया से बाहर निकालने हेतु कंटेनमेंट एरिया में सूचना प्रसारण हेतु लगाया जाए अनाउंसमेंट सिस्टम से अनाउंस किया गया परंतु वह व्यक्ति नहीं आया आज उस व्यक्ति को बाहर आने हेतु अलाउंस करने पर किरण टॉकीज स्थित प्रवेश द्वार पर आया। जिस पर मंडी थाना श्याम सुंदर ने कड़ी पूछताछ की तब उसने बताया की वह नागदा का निवासी है। कोटा फाटक नागदा का होना बताया।

कंटेनमेंट एरिया में घुसने की अनुमति के बारे में पूछताछ करने पर ना होना बताया। इस अपचारी द्वारा कलेक्टर उज्जैन के आदेश का उल्लंघन करने तथा नागरिकों में संकरण फैलाने की संभावना को देखते हुए थाना नागदा में अपराध धारा 188, 269, 270 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, अपचारी का मेडिकल परीक्षण कराकर 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर