ठेकेदार शराब की दुकान पे कर रहे है मन मानी अपनी मर्जी से बेच रहे है शराब।

ठेकेदार शराब की दुकान पे कर रहे है मन मानी अपनी मर्जी से बेच रहे है शराब।

जोबट से चयन खत्री की रिपोर्ट।

डेढ़ माह बाद खुली शराब दुकानें। दुकान पर रेट लिस्ट नहीं होने से ग्राहकों से लिये मनमाने दाम।

जोबट। लॉकडाउन के चलते पिछले 40, 45, दिनों से शराब दुकानें बन्द थीं, जिससे शराब प्रेमी निराश थे, जब शराब प्रेमियों को मालूम पड़ा कि आज से शराब दुकानें पुनः चालू होगी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और जब दुकान खुली तो ग्राहकों की लंबी लंबी कतारें दुकान के सामने लग गई और कहीं फिर से इस पर प्रतिबंध ना लग जाये इसके चलते अफरातफरी भी मच गई।

अधिकतर ग्राहकों का कहना था कि दुकान पर रेट लिस्ट नहीं होने से दुकानदार उनकी मर्जी के हिसाब से दाम ले रहे थे। एक ग्राहक का कहना था कि जो ब्रांड 1200 का दिया, वही ब्रांड के 10 मिनिट बाद 1400 रुपए लिए गए। बाहर ना तो सेनेटाइजर था, ना हाथ धोने के लिए पानी। इस संबंध में जब आबकारी निरीक्षक संजय कावरे से बातचीत की तो उनका कहना था कि अभी दुकान खुली है। विदेशी शराब दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगती है। सेनेटाइजर और हाथ धोने के लिए पानी के बारे में बोले कि वे अभी आये हैं। दिखवाते हैं। दस-दस मिनिट में रेट बढ़ने की बात पर बोले कि ऐसा नहीं हो रहा है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर