ठाणे भिवंडी से 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर पटना के लिए रवाना हुई ट्रेन।

ठाणे भिवंडी से 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर पटना के लिए रवाना हुई ट्रेन।

ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।

भिवंडी रोड स्टेशन से बुधवार को सायं 4.5 बजे 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर पटना के लिये विशेष श्रमिक ट्रेन रवाना हुई है।

पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त नितिन कौसडीकर, उपविभागीय अधिकारी डॉ.मोहन नलदकर, तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ एवं रेल अधिकारियों ने ताली बजाकर विशेष श्रमिक ट्रेन को रवाना किया।

पटना जाने वाले प्रवासी श्रमिकों से 725 रुपया किराया लिया गया।

यात्रियों को खाने के दो पैकेट, पीने के लिये तीन बोतल पानी, साबुन आदि दिया गया है।

बता दें कि भिवंडी के प्रवासी श्रमिकों को पटना ले जाने वाली यह तीसरी विशेष श्रमिक ट्रेन है।

इससे पहले गोरखपुर एवं जयपुर के लिये विशेष श्रमिक ट्रेन जा चुकी है।

पटना जाने वाले प्रवासी श्रमिकों का मंगलवार को पंजीकरण किया गया था।

ट्रेन में बैठने के पहले श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें सेनेटाइज किया गया।

उसके बाद बुधवार को सायं 4 बजकर 5 मिनट पर पटना के लिये विशेष श्रमिक ट्रेन रवाना हुई।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर