फैसबुक पर धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालो के खिलाफ हुआ मुकादमा दर्ज।
खातेगांव से आमीन मंसूरी की रिपोर्ट।
खातेगांव। देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली है जिसे रोकने के लिए तमाम विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित हिंन्दू मुस्लिम भाई भी दिन और रात सेवा दे रहे हैं। ऐसे में कुछ शरारती तत्व के लोग फैसबुक पर धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाओं को भड़का रहे थे। अल्पसंख्यक समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही थी। ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट को देखकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने खातेगांव थाने में रोहित राव, सिद्धु सिद्धार्थ, आनंद हिन्दू, महेंद्र सिंह, अमन मीणा, दिलीप कलोता के खिलाफ 02/05/2020 को लिखित शिकायत कि थी।
शिकायत के बाद खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया और छः लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकादमा दर्ज कर पांच लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यायाधीश खातेगांव जिला देवास के यहाँ पैश किया गया था। जिसमें दिलीप पिता चेनसिंह कलोता निवासी कुनगासा, महेंद्र पिता जगदीश निवासी पीपल्यानानकर, रोहित पिता महेश राव निवासी खातेगांव, सिद्धार्थ पिता रमेशचंद्र निवासी खातेगांव का जमानत आवेदन पत्र खारिज कर दिया गया था।
अमन मीणा को नाबलिग होने पर जमानत मिल गयी। एक आरोपी फरार है, जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है। इस प्रकरण में शासन की और से रमेशचन्द्र कारपेन्टर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी तहसील खातेगांव के द्वारा पैरवी की थी। जमानत आवेदन पत्र ईमेल से एवं पैरवी वीडियो कान्फ्रेंस से की थी। यह पूरी घटना 02/05/2020 की है। यह जानकारी डीपीओ देवास द्वारा 06/05/2020 को प्रेस नोट जारी कर दी।