दान में मिले समान का न करें दुरुपयोग- जैन

मानवीय संवेदना समिति ने नारगुड़ा में बांटे कंबल

टीकमगढ़। मानवीय संवेदना समिति द्वारा लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे है, सर्दियों में जरूरतमंदों को कंबल देने का कार्य निश्चय ही सराहनीय है, देखा जाता है कि कई लोग दान में मिले कंबलों को बेचकर पैसा शराब में खर्च कर देते है जो गलत है गरीवों को चाहिए कि दान में मिले सामान का सही उपयोग करें। यह विचार आज के कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्र कुमार जैन (एस बी आई) ने व्यक्त किये।

tikamgarh_news
tikamgarh

मानवीय संवेदना समिति द्वारा आज निकटवर्ती ग्राम नारगुड़ा में कंबल बांटे गए इस दौरान समिति के अध्यक्ष देवेंद्र योगी ने बताया कंबल वितरण का यह अभियान आप सब के सहयोग से आगे भी जारी रहेगा, समिति के सचिव मनीराम कठैल ने बताया कि इस गांव में अगर और भी जरूरतमंद लोग शेष रह गए हो जिनको कंबल न मिल पाया हो वो अपनी जानकारी समिति को दें समिति उन तक कंबल पहुंचाने का कार्य करेगी।

समिति के प्रवक्ता विनोद राय ने प्रेस को बताया कि आज कंबल वितरण कार्यक्रम में पत्रकार प्रदीप खरे, कमलेश कठैल, विजय अग्रवाल, ओमप्रकाश रावत, रामचरण अहिरवार, सतीश सूत्रकार, कैलाश सूत्रकार, सुनील सूत्रकार, अरविंद बंशकार आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट जमील खान 
पसंद आई खबर, तो करें शेयर