ठाणे भिवंडी। आवश्यक शर्तो व नियमों के अनुसार भिवंडी शहर में शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य।

ठाणे भिवंडी। आवश्यक शर्तो व नियमों के अनुसार भिवंडी शहर में शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य।

भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।

भिवंडी। लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े हुए जरूरी सड़क, गटर निर्माण के अधूरे पड़े हुए कार्य को नए नियम, शर्तों के अनुसार आगामी बरसात से पहले पूरा करने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

इससे आगामी बरसात में नागरिकों तथा वाहन चालकों को परेशानी ना उठाना पड़े। बाढ़, ट्रैफिक जाम जैसी समस्या को टाला जा सके।

भिवंडी में बंद पड़े विकास के कई जरूरी कार्य शुरू होने से शहर के नागरिकों में उम्मीद की नई किरण जागी है।

नागरिकों को लग रहा है कि लॉकडाउन के तीसरे चरण के बाद धीरे-धीरे काम धंधे की शुरुआत होगी और एक बार सब कुछ सामान्य स्थिति की ओर बढ़ेगा।

महानगरपालिका पीडब्ल्यूडी विभाग के अभियंता संदीप सोमानी के अनुसार भिवंडी में एमएमआरडीए की तरफ से ठेके पर बनाए जा रहे 15 सीसी रोड का काम तेजी से शुरू था जो लाकडाउन की वजह से अचानक बंद हो गया और काम अधूरा रह गया था।

जिससे आगामी बरसात को ध्यान में रखकर कई सड़कों को पूरा करना बेहद जरूरी हो गया था। इसलिए शासन के निर्देशानुसार शर्तों के अनुरूप शहर में एमएमआरडीए की पंद्रह में से 11 अधूरी आरसीसी सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू किया गया है जो बरसात से पहले पूरा किया जाएगा।

इसी तरह भिवंडी शहर के कई प्रभाग में प्रलंबित सड़क मरम्मत और निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है कुछ कार्य आवश्यक हैं, जिन्हें भी बरसात से पहले पूरा किया जाएगा।

इसी तरह भिवंडी शहर में अंडरग्राउंड ड्रेनेज लाइन डालने का आधा अधूरा पड़ा कार्य भी ठेकेदार द्वारा शुरू किया गया है।

इन सब कार्यों को आगामी बरसात से पहले पूरा किया जाना अति आवश्यक है ताकि नागरिकों को बरसात में परेशानी न उठाना पड़े।

भिवंडी महानगरपालिका के अंतर्गत शुरू हुए निर्माण और विकास के कार्यों को देखकर लोगों में उत्सुकता दिखाई पड़ रही है।

इन सभी निर्माण कार्य मनपा अधिकारियों की देखरेख में शासन द्वारा जारी किये गए नियमों और शर्तो के तहत सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के अनुसार किया जा रहा है, ताकि इन सभी कार्य में लगे मजदूरों को कोरोना रोग से पूरी तरह सुरक्षित रखा जाए।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर