आरडी गार्डी, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौटे।
उज्जैन से संजय शर्मा की रिपोर्ट।
उज्जैन। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का ठीक होकर घर लौटना निरंतर जारी है।
आज पांच आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से एवं तीन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से इस तरह कुल आठ व्यक्ति कोरोना वायरस से मुक्त होकर घर लौटे हैं।
उपचार के बाद इनकी 14 दिन के बाद दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई और उसके बाद 24 घंटे बाद करवाई गई रिपोर्ट भी नेगेटिव आने से इन्हें घर भेजा गया।
यह लोग घर पर 14 दिन के लिए होम क्वारन्टीन में रहेंगे।
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज परिसर में स्वस्थ होकर घर जा रहे व्यक्तियों का अस्पताल के डॉक्टर्स एवम स्टाफ ने ताली बजाकर स्वागत किया।
उन्हें आरआरटी के सदस्यों द्वारा घर तक ले जाकर छोड़ा गया।
जो लोग स्वस्थ हुए उनमें हैं आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से नंद कुमार महाडिक, सुश्री सरिता देवी, देवकी, हंसराज एवं भारत सिंह शामिल हैं।
इसी तरह पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से सर्व रोहित यादव, जुल्कार, सुश्री रुमना स्वस्थ होकर घर लोटी हैं।
स्वस्थ होकर घर लोटे सभी मरीजों ने एक स्वर में आरडी गार्डी एवं पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्थाओं की सराहना की है तथा कहा है कि उनके स्वस्थ होने में दोनों ही संस्थाओं में दी जा रही सुविधा जिनमें भोजन, नाश्ता, पोष्टिक आहार, जूस आदि शामिल हैं। डॉक्टरों एवं नर्स द्वारा की गई सेवा एवम उपचार का बड़ा योगदान है।