रहटगांव में एक परिवार को होम कोरोनटाइन किया।

  • रहटगांव में एक परिवार को होम कोरोनटाइन किया।
  • रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव नगर के वार्ड नंबर 4 में बुधवार को कन्नौद से एक परिवार के तीन सदस्य आए थे। उनके सहित पांच लोगों को सूचना पर 14 दिनों का होम क्वॉरेंटाइन किया गया।

उनके घर और मोहल्ले को सेनेटराईज किया गया। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी की जांच कराई गई।

जानकारी के मुताबिक कैलाश पिता रामकरण उनकी पत्नी और उनकी लड़की कन्नौद में लाकडाऊन के समय से थे एवं एसडीएम की परमिशन के बाद रहटगांव आए थे।

सूचना पर पटवारी दिनेशचंद्र इवने, सरपंच ओम प्रकाश अग्रवाल, सचिव लखनलाल बिलारे, सहायक सचिव रामकृष्ण बिलारे, एएनएम ज्योति मौसिक, आशा कार्यकर्ता अनीता गौर, अख्तर बी सहित पुलिस विभाग का स्टाफ पहुंचा और परिवार वालों को घर में ही रहने की सलाह दी गई।

ग्राम पंचायत द्धारा तत्काल राशन उपलब्ध कराया गया और परिवार की पूरी रोजमर्रा की व्यवस्थाएं ग्राम पंचायत देखेगी।

साथ ही घर के बाहर बो़र्ड और कोरेनटाइन होने वालों की संख्या भी लिखी एवं टीम उन पर पूरी तरह से नजर बनाएं रखेगी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर