समाजसेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं:प्रेमचन्द्र।

समाजसेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं:प्रेमचन्द्र।

चन्दौली से विवेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

चहनियां चन्दौली। स्थानीय विकास खण्ड के कैथी स्थित गांव में अपने बड़े पिता धर्मराज सिंह के त्रयोदशी पर अशोक सिंह ने 500 गरीबों को राशन, मास्क का वितरण किया।

एडिशनल एसपी प्रेमचंद, क्षेत्राधिकारी जगत नारायण कन्नौजिया ने अपने हाथों से एक एक गरीब को राशन वितरण करते हुए कहा कि अशोक सिंह ने त्रयोदशी तामझाम से दूर रहकर उसी प्रकिया को परिवर्तित कर समाज में कोरोना वायरस को देखते हुये सामाजिक दूरी का पालन को सुनिश्चित करते हुये भोजन कराने से बेहतर गरीबों में अनाज वितरण किया है वह परिवार धन्यवाद के काबिल है।

उन्होंने कहा कि इस महामारी में जो जनता संयम बरती है वो अंत तक रहे। सोशल डिस्टेंस का पालन करें। लोगों से दूरी बनाकर रहें।

इस अवसर पर सकलडीहा क्षेत्राधिकारी जगत नारायण कन्नोजिया ने कहा कि समाज के लोग इससे प्रेरणा लें और वक्त के हिसाब से चलें अधिक से अधिक घर में ही रहें।

इस दौरान समाजसेवी सन्तोष सिह, शकलु तिवारी, पप्पू सिह, अनिल सिह, संदीप सिह, विनय सिंह, आलोक पांडेय, अवधेश उपाध्याय आदि लोग मौजूद थे ।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर