ठाणे भिवंडी। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बंद करवाया शराब की दुकान, जमकर उमड़ा था भीड़।
भिवंडी। रेड जोन कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर अन्य जोन में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति राज्य सरकार ने दी है।
पिछले 40 दिनों से शराब नहीं मिलने से बौखलाए पियकड़ो ने गला तर करने के लिए कल आज दोनों दिन वाइन शाॅप की दुकानों पर कतार लगानी शुरू कर दी।
जिसके कारण वाईन शाॅप दुकानों पर जमकर भीड़ एकत्रित होने लगी है।
भिवंडी तालुका के ग्रामीण परिसर राहनाल, शेलार, दापोड़ा, कोनगाव, अंबाडी आदि गांवों के वाइन शाॅप दुुुुकानों पर दूसरे दिन भी भीड़ देखी गयी।
रहनाल गांव में 02 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाये गये हैं।जिसके कारण गांव में शुरू शराब की बिक्री तथा लग रही भीड़ से खफा होकर ग्रामीणों ने शराब की दुकान को बंद करवा दिया है।
शहर से सटा होने के कारण शहर के लोग भी रहनाल गांव में शराब की खरीददारी करने पहुँच गये थे।
जिसके कारण दुकान पर भारी भीड़ के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था।
ग्राम पंचायत सदस्य मंगेश उबाले ने बताया कि चरनी पाड़ा में दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाये गये हैं।
जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा हैं। इसके साथ ही पूरा परिसर आरोग्य विभाग तथा गांव पंचायत द्वारा सील किया गया है।
राज्य सरकार के आदेशानुसार गांव में वाईन शाॅप की दुकान खुली है जिसमें शराब की खरीददारी करने के लिए ठाणे, भिवंडी अन्य स्थानों से भारी संख्या में लोग आ रहे हैं।
इनके कारण गांव में कोरोना वायरस फैल सकता है।
दापोडा गांव पंचायत निवासी दिलीप पाटिल ने शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव देवी मंदिर का यात्रा उत्सव शुरू है।
जिसके लिए पुलिस प्रशासन से अनुमति मांगने पर अनुमति नहीं दिया गया।
गांववासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर गांव देवी का दर्शन कर रहे हैं किन्तु शासन ने शराब की दुकानें खुली करने के लिए आदेश जारी कर दिया है।
इन दुकानों में दुकानदार, शराब खरीददार दोनों जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं। जिसके कारण कोरोना से सुरक्षित बचा गांव भी बाधित हो जायेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी