प्राइवेट डॉक्टर की मनमानी सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन।

प्राइवेट डॉक्टर की मनमानी सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन।

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को कुचल कर कर रहे मरीजों का इलाज।

गोटेगाँव से इमरान खान की खबर।

भले ही शासन प्रशासन इस भयानक कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जद्दोजहद कर रहा है लेकिन नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर द्वारा नरसिंहपुर कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।

प्राइवेट क्लिनिक चलाने वाले यह डॉक्टर नियमों को ताक पर रखकर बिना सोशल डिस्टेंसिंग के मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

और ना ही इनकी क्लीनिक में सैनिटाइजर और ना ही हाथ धोने की व्यवस्था है। क्लीनिक के बाहर 20 से 25 गाड़ियां भी खड़ी रहती हैं।

गोटेगांव के पुराने बस स्टैंड के पास क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसी के चलते मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

जब इस मामले में मीडिया ने डॉक्टर से सवाल किया कि सर आपकी क्लीनिक में आपके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है तो वह अपनी लड़खड़ाई आवाज में बोले आगे से ऐसा नहीं होगा। हम पालन करेंगे और कराएंगे मरीजों से भी।

लोग नहीं मानते अब ऐसे में कलेक्टर के आदेशों का पालन न करना बड़ा सवाल खड़ा करता है। कहीं ना कहीं ऐसे में डॉक्टर द्वारा किए जा रहे बिना सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के चलते कहीं ना कहीं इस महामारी को न्योता देना जैसा काम कर रहे हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर