सेलून व्यवसायियों ने एसडीएम बृजेश रावत को सौंपा ज्ञापन।
बरेली से यशवंत ठाकरे की रिपोर्ट।
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लाकडाउन की घोषणा के बाद से ही सेलून की दुकानों को खोलने पर शासन ने प्रतिबन्ध लगा रखा है।
जिससे बाल काटने वाले नाईयों को आर्थिक कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ रहा है।
रोज कमाने खाने वाले परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे लोगों ने तंग आकर बरेली नगर के सेन समाज के सेलून व्यवसाईयों ने एसडीएम बृजेश रावत को ज्ञापन सौंपा।
सर्व सेन समाज अध्यक्ष शारदा सराठे ने ज्ञापन देते हुये कहा कि लाकडाउन के चलते सेन समाज ने अपनी दुकानें बन्द रखी। शासन के आदेश का पालन किया। जिससे समाज के लोगों को आर्थिक क्षति हुई है।
शासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है। सभी लोग बुरी हालत में जी रहे हैं। शारदा ने बताया कि सेलून का काम करने वाले केश शिल्पियों को बीस हजार प्रति परिवार को आर्थिक मदद दी जाये। दूकान खोलने की अनुमति दी जाये।
एसडीएम बृजेश रावत ने कहा कि आप लोगों की दुकानें बन्द हैं तो आप लोग घर घर जाकर काम कर सकते हैं। मैं ने भी घर पर बाल बनवाये हैं।
समाज अध्यक्ष ने घर जाकर बाल बनाने का विरोध किया।