आज ग्राम पंचायत झिरी में ग्राम झाझर के युवाओं ने अभी 11 बजे रात्रि को लगभग 150 लोगों के लिये ग्राम झाझर में ताजा गरम भोजन बनाया।

आज ग्राम पंचायत झिरी में ग्राम झाझर के युवाओं ने अभी 11 बजे रात्रि को लगभग 150 लोगों के लिये ग्राम झाझर में ताजा गरम भोजन बनाया।

नेपानगर से विनोद सोनराज की रिपोर्ट।

झिरी पंचायत में, अमन ढाबे के पास रुके हुए सभी पैदल यात्रीयों को भोजन करवाया।

झिरी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राजू चारण ने पत्तल और चावल की गांव में ही व्यवस्था करवाई। गॉंव के युवाओं दिनेश सोनराज, रमेश लक्ष्मन, आपा जेठा, अजय सोनरज, भोलु सोनरज अन्य साथियों ने खुद भोजन बनाया।

रात्रि 10 बजे से 11 बजे तक सभी लगभग 150 यात्रीयों को भोजन करवाया।

ये सभी युवा रोज सुबह इंदौर ईचापूर हाईवे पर 5 दिनों से रोज भोजन तैयार कर पैदल उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश जाने वाले लोगों को भोजन करा रहे हैं।

आज उनको रात में 9 बजे फोन आया था कि अभी लगभग 150 लोगों के भोजन व्यवस्था हो जायेगी क्या तो सभी युवाओं ने 10 बजे तक सभी लोगों को भोजन बनाकर भोजन करवाया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर