अलीगढ़। शैल्टर होम्स और सामुदायिक किचन की अव्यवस्थाओं पर भड़के नगर आयुक्त।
अलीगढ़ से दीपक शर्मा की खबर।
अलीगढ़। कोविड-19 की रोकथाम और निगरानी करने हेतु भेजे गये शासन स्तर से उच्चाधिकारियों ने अलीगढ़ में व्यवस्थाओं को देखने से पूर्व व्यवस्थाओं को चाकचौबंद बनाने के लिये नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने शुक्रवार को नगर निगम की सामुदायिक किचन और नगर निगम शैल्टर होम्स का सघनता से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गांधी पार्क और गूलर रोड शैल्टर होम में गंदगी और अव्यवस्थायें मिलने पर नगर आयुक्त का पारा हाई हो गया।
मौके पर नगर आयुक्त ने एक साथ सभी अधीनस्थों को बुलाकर जमकर फटकार लगायी और व्यवस्थाओं में सुधार के लिये 24 घंटे का अल्टीमेंटम दिया।
नगर आयुक्त ने शैल्टर होम में व्यवस्थाओं के लिये उत्तरदायी अधीनस्थों को कड़े शब्दों में शेम आन यू कहते हुये गांधी पार्क शैल्टर होम में कर अधीक्षक राजेश गुप्ता, भुजपुरा शैल्टर होम में राजेन्द्र सिंह, गूलर रोड शैल्टर होम में कर अधीक्षक राजेन्द्र जैन, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय, अधिशासी अभियन्ता रमाकान्त राम, सहायक अभियन्ता अतर सिंह और सिब्ते हैदर को रात्रि प्रवास करने के कड़े निर्देश दिये।
नगर आयुक्त ने कहा अधीनस्थ रात्रि मेें शैल्टर होम में रूके और यहाँ उपलब्ध व्यवस्थाओं का प्रयोग करने और सामुदायिक किचन का भोजन ग्रहण करें ताकि पता चले नगर निगम की व्यवस्थायें कितनी प्रभावी