चैलेन्जर स्पोर्टस एण्ड कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में स्व. श्री रतनलाल जी चौधरी स्मृति में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी एवं डीजीपी इलेवन ने अपने मैच जीते

भोपाल। चैलेन्जर स्पोर्टस एण्ड कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में स्व. श्री रतनलाल जी चौधरी स्मृति में 10वीं टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय बाबे अली क्रिकेट ग्राउण्ड भोपाल आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में आज दो मैचे खेले गये। प्रथम मैच रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी एवं नेटलिंक इलेवन के मध्य खेला गया। रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी ने पहले टॉस जीतकर खेलते हुए निर्धारित 19.4 ओवर में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें मंजीत ने 21, जुबेर ने 17 एवं मनोज ने 16 रनों का योगदान दिया। नेटलिंक इलेवन के दानिश ने 4 विकेट तथा कमलेश एवं मुरली ने 2-2 विकेट लिये। जबावी पारी खेलते हुए नेटलिंक इलेवन की पूरी टीम 82 रनों पर ही सिमट गई, जिसमें कमलेश ने 13 एवं आशिश ने 13 रन भी काम नहीं आये। रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के के राहुल 3 विकेट एवं मंजीत व जुबेर ने 2-2 विकेट लिये। रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी ने यह मैच 14 रनों से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के राहुल को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आज का दूसरा मैच महिला बाल विकास निगम की टीम एवं डीजीपी इलेवन के मध्य खेला गया। महिला बाल विकास निगम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 20 ओवर पर 123 रन बनाये, जिसमें रोहित ने 26, समीर ने 26 एवं अजय ने 15 रन बनाये। डीजीपी इलेवन के आदर्श ने 3 विकेट एवं वैभव व रविन्द्र ने 2-3 विकेट लिये। जबावी पारी खेलते हुए डीजीपी इलवेन ने यह मैच 16.4 ओवर में ही अपने नाम कर लिया, जिसमें राजेन्द्र 62, वैभव ने 27 एवं प्रीतम ने 16 रन बनाये। महिला बाल विकास निगम की गेंदबाजी में समीर ने 2 एवं नावेद ने 1 विकेट लिया। डीजीपी इलेवन के राजेन्द्र को को अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विशेष अतिथि रहे सिद्धार्थ चतुर्वेदी संचालक आईसेक्ट यूनिवर्सिटी, भोपाल द्वारा प्रदान किये गये। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर