चिचोली क्षेत्र में झमाझम बारीश। गेहूं खरीदी केन्द्र पर गेहूं मे आई नमीं।

चिचोली क्षेत्र में झमाझम बारीश। गेहूं खरीदी केन्द्र पर गेहूं मे आई नमीं।

चिचोली से सुरेन्द्र बावने की रिपोर्ट।

बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र में झमाझम बारिश। प्रबंधक ने कहा नमी भरा गेहूँ वेयर हाउस नहीं लेंगे। किसान हुये परेशान। और बेमौसमी बारीश भय से गेहूँ भीगने के डर से किसानों ने फोन लगाकर लगाकर तहसीलदार, एसडीएम, खाद्य अधिकारीयों से की शिकायत।

पहुँची तहसीलदार लवीना घागरे, थाना प्रभारी आरडी शर्मा, सोसायटी अध्यक्ष राजकुमार आर्य ने समझाईश के बाद माने किसान। गेहूँ लेकर आये किसान शंमू राठौर, योगेश दामोडे, विनोद चौधरी, सहित दस किसान गोडवाना विपणन संस्था के खरीदी केन्द्र पर गेहूं लेकर आये। लेवर भोजन करने के वक्त जोरदार झमाझम बारिश हो गयी। किसानों ने गेहूं ढाँक दिया था गीला नहीं हुआ है गेहूं। नमी आई है, प्रबंधक मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि बरसात होने से गेहूं में नमी आ गयी है कल सुखाकर कर वेयर हाउस में अंदर रखेंगे।

किसानों ने कहा नमीं भरा रखो। जिसपर कहा सुनी हुई, तहसीलदार, थाना प्रभारी, अधिकारियों, सोसायटी अध्यक्ष के खरीदने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर