बैतूल। रक्तदान महादान को लेकर शिविर में रक्तदान किया।
बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट।
जिला बैतूल कोरोना वायरस के लाकडाउन की घड़ी में भी स्वयंसेवी संस्थान जर्नलिस्ट एंड प्रेस एंप्लाइज वेलफेयर सोसाइटी बैतूल के द्वारा आज दिनांक 17/5/20 को जिला चिकित्सालय बैतूल पहुंचकर रक्तदान करने के लिए संस्था के सभी पदाधिकारियों को एकत्रित कर रक्तदान कक्ष में पहुंचे।
जिला बैतूल कोरोना वायरस के लांक डाउन की घड़ी में भी स्वयंसेवी संस्थान जर्नलिस्ट एंड प्रेस एंप्लाइज वेलफेयर सोसाइटी बैतूल के द्वारा आज दिनांक 17/5/20 को जिला चिकित्सालय बैतूल पहुंचकर रक्तदान करने के लिए संस्था के सभी पदाधिकारियों को एकत्रित कर रक्तदान कक्ष में पहुंचे।
लेकिन रविवार होने की वजह से अस्पताल में स्टाफ ना होने के कारण ब्लड डोनेशन करना थोड़ा कठिन हो रहा था लेकिन सीएमओ डॉक्टर बारंगा से संपर्क किया गया तो उन्होंने तत्काल स्टाफ से संपर्क कर व्यवस्था बनाई और डॉक्टर अंकिता सीते ब्लड बैंक प्रभारी वहां तत्काल पहुंची एवं वार्ड बॉय एवं सिस्टम की तत्परता से 15 यूनिट ब्लड लिया गया संस्था के नगर के जितने भी पदाधिकारी थे समय पर उपस्थित होकर रक्तदान करने के लिए आगे आए एवं जो जिले में अन्य स्थानों पर अभी हैं उनके द्वारा अगला कैंप आठ दिवस बाद संस्था के द्वारा रखा जाएगा जिसमें पुनः 20 से 25 मिनट रक्त दान किया जाएगा इस कोरोना वायरस महामारी में सिकल सेल्स जैसी गंभीर बीमारियों के पेशेंट को ब्लड की बहुत कमी हो रही थी। जिसको देखते हुए संस्था ने यह निर्णय लिया कि हम भी रक्तदान कर समाज के पीड़ित पक्ष को सहायता प्रदान करें। जैसे कि हमारी संस्था पहले से भी रक्त डोनेशन कैंप लगाते आई है एवं अन्य सामाजिक गतिविधियां भी इस लाकडाउन की घड़ी में करते आ रही है। उसी के तहत हम निरंतर लोगों को जागरूक करते हुए ब्लड डोनेशन के लिए आग्रह करते हैं और करते रहेंगे इस रक्तदान के द्वारा सीधे तौर पर दूसरे को प्रेरित करना भी है।
संस्था प्रमुख नरेश मांडेकर द्वारा संचालित मिशन नैना जो कि जर्नलिस्ट एंड प्रेस एंप्लाइज वेलफेयर सोसाइटी बैतूल का हिस्सा है। रक्तदान करने वालों में संस्था प्रमुख नरेश मांडेकर, इमरान खान एयरसन एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ, संस्था के पदाधिकारी जितेंद्र गाडगे, पूनम गौड़, जय गोपाल साहू, गौरव गौड, उमेश पवार, अजय पवार, महेश, मनीष बरैठिया, सोहन मंडरे, बसंत सिंह ठाकुर, निखिल स्वामी, अब्बास अली, एवं सेवा कार्य में संस्था उपाध्यक्ष नगेंद्र चंदेल, राधेश्याम पवार,
मोनिंदर मोहित मांडेकर द्वारा किया गया।
संस्था प्रमुख द्वारा स्वास्थ विभाग का एवं संस्था के सभी पदाधिकारियों का नेक कार्य के लिए अपना समय निकाल कर रक्तदान किया उसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया। फल एवं जूस का सेवन कर इस रक्तदान शिविर का समापन किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कर इस शिविर को आयोजित किया गया। जय बैतूल। जय मध्यप्रदेश। जय भारत जय हिंद।