इस लाकडाउन में आप भी इस तरह कर सकते हैं किसी की मदद।
मुलताई से हरमीत ठाकरे की रिपोर्ट।
मूलताई। शहर में इन दिनों जहाँ कोरोना महामारी के चलते पूरा मार्केट बंद है। वहीं हमारे नगर में ऐसे भी कई सारे छोटे दुकान वाले लोग हैं जिनका घर उनकी रोज की कमाई पर ही चलता है।
ऐसा ही वाकया आज हमारे हमदर्द ग्रुप के साथी पाशा खान के साथ हुआ। जब उन्होने बंद मार्केट में भी एक जूते चप्पल सिलने वाले चर्मकार को सड़क किनारे फुटपाथ पर एक छोटी सी दुकान लगाए बैठा देखा तो उन्होंने सोचा उस व्यक्ति की कुछ मदद कर दी जाए, लेकिन उस व्यक्ति को बिना कुछ काम कराए यदि कोई आर्थिक मदद की गयी तो वो अपने आप में ग्लानि महसूस न करे इसलिए उन्होंने पहले उनसे अपना जूता जो नाम मात्र का उखड़ा हुआ था ठीक करवाया और उस व्यक्ति को बंधे पैसे दे कर चल दिए। जब उसने चिल्लर वापस करने के लिए कहा तो उन्होंने कहा यह आपकी मेहनत है, वापस मत कीजिए |
आप भी पाशा खान की तरह और लोगों की मदद कर सकते हैं।