नगरीय क्षेत्र की हर समस्या के निदान में सरकार तत्पर। जयवर्धन सिंह

                  मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने सुठालिया तहसील के ग्राम लखनवास में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने आम नागरिकों की समस्याएं सुनी और विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। शिविर में विधायक ब्यावरा श्री गौवर्धन दांगी, पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह आमलाबे, श्री रामचन्द्रर दांगी, श्री चन्द्रर सिंह सिसौदिया, कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, एस.डी.एम. ब्यावरा, तहसीलदार सुठालिया तथा जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद रहे।
उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार आम नागरिकों की रोजमर्रा में होने वाली दिक्कतों के प्रति संवेदनशील है। आपको तहसील, जिला मुख्यालय तक ना जाना पड़े इस उद्देश्य से आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसमें अधिकारी प्रातः काल गाँव में पहुँचकर नागरिकों की समस्याएं सुनते हैं। उनकी मांगे जानते हैं और उन समस्याओं का निराकरण कर मांगों के प्रति आगे की कार्रवाई करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रमुख लक्ष्य है कि आम जनता परेशान ना हो अधिकारी खुद चलकर उनके पास आए और उनकी समस्याओं को सुनें तथा उनका निराकरण करें।
विभाग की योजनाएं बताई।
आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं से अवगत कराया। कृषि विभाग, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा, सहकारिता सहित अन्य विभागों ने पेपलेट के माध्यम से जानकारियां दी।
छात्राओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प आकर्षण का केंद्र रहे।
आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के दौरान कस्तूरबा छात्रावास ब्यावरा की छात्राओं द्वारा तैयार किए गए हस्तशिल्प लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। लोगों ने बेटियों द्वारा तैयार किए गए झूमर कढ़ाई वाले रुमाल अन्य सजावटी सामान को देखकर छात्राओं के हस्त कौशल की प्रशंसा की।
पशु चिकित्सा शिविर में 103 पशुओं का हुआ इलाज
लखनवास में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा एक पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। डॉ. गौर ने बताया कि शिविर में 103 पशुओं का उपचार कर दवाई दी गई। इसके साथ ही 3 पशुओं को नई तकनीक से बधियाकरण किया गया।
स्वास्थ शिविर में 50 से अधिक व्यक्तियों को दवाई वितरित की
लखनवास में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें 50 से अधिक व्यक्तियों का स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें जरूरी दवाएं दी गई।
चूहों को खिलाएं भजिए फसल में नुकसान से बच जाएंगे।
Bलखनवास शिविर के दौरान उप संचालक कृषि श्री माल्वीय ने बताया कि किसानों को चूहों से निजात का तरीका बताया। उन्होंने बताया कि यदि फसल में चूहे नुकसान कर रहे हो तो उनको 3 दिन तक भजिये खिलाए। पहले दिन चूहा भजिया नहीं खाएगा। आप दूसरे दिन डालेंगे, दूसरे दिन थोड़ा कम खाएगा किंतु तीसरे दिन आप जितनी भजिया डालेंगे वह पूरी खा जाएगा। तीसरे दिन आपको उस भजिया में दवाई मिलना है। जैसे चूहा भजिया खाएगा उसका काम तमाम हो जाएगा। इस प्रकार आप इस तरकीब से काम लेकर थोड़े ही खर्च मैं फसल में होने वाले भारी नुकसान से बच जाएंगे।
प्रारम्भ में सभी अधिकारी कलेक्ट्रेट राजगढ़ से एक बस में सवार होकर ग्राम लखनवास पहुँचे। गाँव का भ्रमण किया ग्रामीण जन की मांगे जानी और उनकी समस्या सुनी लखनवास मैं आयोजित जिला स्तरीय आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में नागरिकों की समस्याएं पंजीबद्ध कर मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह के समक्ष निराकरण हुआ। शिविर में कुल 570 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 488 का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष बचे हुए 42 आवेदनों में समय सीमा दी गई।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर