बैतूल नगर में कई दुकानें खोलीं गई। पान, सैलून, ऑटो पार्ट्स। लोगों को मिली राहत।

इमरान खान की खास खबर खबर बैतूल मध्य प्रदेश से।

बैतूल नगर में कई दुकानें खोलीं गई। पान, सैलून, ऑटो पार्ट्स। लोगों को मिली राहत।

न्यूज़ का असर आज सभी दुकानें खोली गई जिसमें पान दुकान, सैलून, होटल इत्यादि। हमने कल न्यूज़ प्रकाशित की थी। इसके बाद आज जो जो दुकानें बंद थी उन्हें खोलने की अनुमति दे दी गई।

बैतूल जिले के आटो चालकों द्वारा माँगा राहत पैकेज और सेन समाज ने भी सौंपा ज्ञापन।

बैतूल जिले के समस्त सवारी आटो चालक, मैकसी कैब, ई-रिक्शा, टैक्सी चालक जिनकी तादाद लगभग 1500 है।

आज भारतीय जनता पार्टी के विजय भवन में सांसद डीडी उइके, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम मांग पत्र रमेश भाटिया पूर्व अध्यक्ष आटो संघ के नेतृत्व में 5000/- रुपए प्रतिमाह चालकों को प्रदान करने हेतु दिया।

रमेश भाटिया ने इस अवसर पर कहा कि लाकडाउन के लम्बे समय तक चलने के कारण चालकों के सामने परिवार का खर्च एवं आटो की किश्त आदि सहना भारी पड़ रहा है।

यही हाल रहा तब चालकों के परिवार में बड़ी घटनाएं घट सकती हैं।

स्कूल बंद, बाजार बंद, आटो चलाने की अनुमति न मिलने से परिवार का पेट पालने का संकट खड़ा हो गया है।

रमेश भाटिया ने कहा कि शीघ्र ही कोई ठोस कदम शासन को उठाने चाहिए वरना गरीब चालकों के परिवारों के दम घुटने के अलावा और कोई विकल्प नजर नहीं आएगा।

ऐसे ही पान व्यवसायी, सैलून संचालकों तथा सब्जी भाजी बेचने वाले फुटपाथी दूकानदारों की स्थिति है।

ज्ञापन देने के लिए सेन समाज से अमर रायपुर, दीपक सराठे, भीम जयसिंहपुर, पूरन रायपुर, हरिओम सोनपुर, दुर्गेश मदारपुर, दीपक बंदेबार, दलित रायपुर, संजू श्रीवास इत्यादि मौजूद थे।

सरकार ने शीघ्र उचित कदम नहीं उठाए तब प्रदेश में यही विकराल रूप नजर आएगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर