Locust Attack India: देपालपुर में टिड्डियों का दल निकला, Rajasthan से MP में कई स्थानों से होता हुआ देपालपुर आया टिड्डी दल

देपालपुर में टिड्डियों का दल निकला। राजस्थान से मध्यप्रदेश में कई स्थानों से होता हुआ देपालपुर आया टिड्डी दल।

देपालपुर से रवि सुनेर की रिपोर्ट

देपालपुर कोरोना के चलते लॉकडाउन चल रहा है जिसमें मजदूर, किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुवे हैं। किसानों की गेंहु फसल के साथ खरबूज, तरबूज, ककड़ी व अन्य सब्जियां लगाई थी जो छोटे मार्केट, अपने ही ग्रामो में बेचने को मजबूर हैं। वहां भी कोई खरीददार नहीं मिला तो अपने ही खेतों में पशुओं को खिला रहे।

31 मई तक लॉकडाउन खुलने की बची अंतिम उम्मीद के साथ सब्जियों को बचाने में भी जी जान से भिड़े हुवे हैं। वहीं इन उम्मीदों पर पानी फेरने टिड्डियों के दल आने की सूचना दो दिन से मिल रही थी। दल रतलाम, मंदसौर, बड़नगर, देवास से होता हुआ इन्दोर जिले के देपालपुर तहसील के गांवों में प्रवेश किया। सांतेर , भिडोता , देपालपुर नगर में पहुँचा।

Read:  Madhya Pradesh: Betul जिले में पुलिस ने चलाया नवाचार, आसपास अभियान

Also Read:  Maharashtra: ऑक्सीजन मशीनों से लैस होगी मनपा का Corona अस्पताल

टिड्डी दल हवा की दिशा में तकीपुरा गांव होते हुए बेटमा के घाटा बिल्लोद की तरफ बढ़ गया। क्षेत्र से किसी भी किसान के यहाँ फल, सब्जी नुकसान होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *