शेखर बनर्जी बने प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव।

शेखर बनर्जी बने प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव।

मुंगेली से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

सतनामी समाज जिला मुंगेली युवा प्रकोष्ठ का कार्यकारिणी विस्तार।

प्रदेश पदाधिकारियों की अनुशंसा पर दीपक मिरी द्वारा मुंगेली जिले से प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शेखर बनर्जी को मनोनित किया गया।

प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ जिला मुंगेली की कार्यकारिणी विस्तार दीपक मिरी के निर्देश और उनकी अनुंशसा के अनुसार कार्यकारी जिलाध्यक्ष खुमान भास्कर ने किया। जिसमें धर्मेन्द्र चतुर्वेदी ब्लाक उपाध्यक्ष मुंगेली, अजय बारमते ब्लाक सह-सचिव सत्यप्रकाश टंडन सह-मीडिया प्रभारी जिला मुंगेली बने।

इस मौके पर समाज के सभी युवा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दिया जिसमें मुख्य बाडी के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष अनिल प्रबल युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी, डीएल भास्कर कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, अजित सनम मुख्य बाडी संयोजक मुंगेली युवा प्रकोष्ठ मुंगेली जिलाध्यक्ष कुमान ओग्रे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष खुमान भास्कर , जिला मुंगेली युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सोहन बघेल, जिला महासचिव रवि घीरी, सचिव महेश बंजारा, आशीष महिंलागे , लोरमी ब्लाक अध्यक्ष खेमचंद लहरे, उपाध्यक्ष बंजरंग बंजारे, पथरिया ब्लाक अध्यक्ष रवींन्द्र बघेल, जिला मीडिया प्रभारी अक्षय लहरे, अरविंद बंजारा सहित सभी समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने बधाई शुभकामनाएं दिया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज हित में सदैव तत्पर रहने की बात कही। खुमान भास्कर ने युवाओं को सामाजिक एकीकरण की बुनियाद बताया।

किसी भी समाज को अगर सही दिशा में ले जाना हो तो उनका श्रेय समाज के युवाओं को दिया जाता है क्योंकि युवा देश और समाज के भविष्य होते हैं। यही बात सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष खुमान भास्कर ने कही। सिर्फ युवा ही समाज में बदलाव ला सकते हैं। सामाजिक एकीकरण की मुहिम में आगे बढ़ कर समाज को एक नई दिशा देने की बुनियाद तैयार कर सकते हैं।

युवाओं के माध्यम से हम सामाजिक विकास और समाज में जागृति लाने का काम करेंगे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर