Chhattisgarh News: Korea जिले के युवा द्वारा मॉडलिंग, फैशन के क्षेत्र में नाम रोशन किया

कोरिया। कोरिया जिले के युवा द्वारा मॉडलिंग, फैशन के क्षेत्र में नाम रोशन किया।

कोरिया से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।

जहां बात छत्तीसगढ़ राज्य की होती है। वहां छत्तीसगढ़ को आदिवासी और अविकसित क्षेत्र भी कहा जाता है। वहीं लॉकडाउन में लोग अपने व्यवसाय और व्यापार की समस्याओं से बहुत से चिंतित हैं।

झारखंड की कंपनी वम्स फैशन इंस्टीट्यूट के द्वारा ग्लैम ओ कोरोंटाइना नाम से ऑनलाइन-मॉडलिंग, रैम्प वॉक, का आयोजन कर जो लोग घर पर कोरोंटाइना थे। उन लोगों के साथ का आयोजन किया था।

Read:  Madhya Pradesh: Betul जिले में पुलिस ने चलाया नवाचार, आसपास अभियान

Also Read:  Maharashtra: ऑक्सीजन मशीनों से लैस होगी मनपा का Corona अस्पताल

जिसमें 77 लोगों ने पार्टिसिपेट किया था जिस पर जिला कोरिया का 21 वर्षीय पीयूष मोहंती ने कंपटीशन में टॉप 7 स्थान प्राप्त किया। जिले का नाम रोशन किया।

आप सभी भी इस महामारी में घर पर रहकर बहुत से कार्य करके इस महामारी को बढ़ने से रोक सकते हैं। घर पर बैठे रहे और स्वस्थ रहें।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *