श्रमिकों का हाल जानने पहुँचे बस स्टेंड कमिश्नर।
शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।
को देख खुश हुए श्रमिक, कमिश्नर ने जाना हाल।
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल ने आज कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बाहर से आने वाले मजदूरों को उनके जिलों तक भिजवाने की की गई व्यवस्था का जायजा लिया।
स्थानीय बस स्टैंड में बनाए गए श्रमिकों को भिजवाने के कैंप में कमिश्नर ने पहुंचकर मजदूरों की पंजी, मजदूरों को स्क्रीनिंग करने तथा उनको भोजन, पानी एवं बैठने आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Read: Madhya Pradesh: Betul जिले में पुलिस ने चलाया नवाचार, आसपास अभियान
Also Read: Maharashtra: ऑक्सीजन मशीनों से लैस होगी मनपा का Corona अस्पताल
कमिश्नर ने वेंकटनगर जाने वाले मजदूरों की अपने सामने चिकित्सकों से स्क्रीनिंग करवाई तथा उनसे आने एवं उनके गृह ग्राम जाने आज की विस्तार से जानकारी ली।
कमिश्नर ने सभी श्रमिकों को मास्क एवं उनके साथ छोटे बच्चों को बिस्किट एवं चिप्स आदि के पैकेट का स्वयं वितरण किया। कमिश्नर को सागर जिले के बंडा निवासी रामस्वरूप अहिरवार ने बताया कि मैं मजदूरी करने हेतु संबलपुर गया था तथा वहां से अब अपने गांव जा रहा हूं।