Madhya Pradesh News: समर्थन मूल्य पर होगी मूंग खरीदी भारतीय किसान संघ

समर्थन मूल्य पर होगी मूंग खरीदी भारतीय किसान संघ।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

संगठन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री माननीय कमल जी पटेल से भोपाल पहुंचकर मुलाकात की एवं कृषि मंत्री बनने पर हरदा जिले के किसानों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही मूंग खरीदी एवं हरदा जिले की नेहरों की लाइनिंग सहित किसानों की 18 समस्याओं से संबंधित मांग एवं सुझाव पत्र कृषि मंत्री जी को सौंपा एवं विस्तार से चर्चा की एवं मांग की गई कि वर्तमान में हो रही।

समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं चना खरीदी की समय सीमा बढ़ाई जाए ताकि प्रत्येक किसान का गेहूं एवं चना समर्थन मूल्य पर बिक सके चना खरीदी का भुगतान शीघ्र किसानों को किया जाए प्रदेश सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग एवं मक्का खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाए हरदा जिले की जिन नहरों में लाइनिंग के नाम पर पानी नहीं दिया गया।

उन सभी नहरों की लाइनिंग बारिश से पूर्व पूर्ण की जाए ताकि अगले वर्ष उन किसानों को मूंग फसल हेतु पानी मिल सके वर्ष 2019 खरीफ फसल की 75% क्षतिपूर्ति राशि एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ शीघ्र किसानों को दिया जाए।

हरदा नगरपालिका के दायरे में जो गांव आ रहे हैं उन गांव के किसानों को भी किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाए वर्ष 2016 17 में क्रय-विक्रय सहकारी समिति टिमरनी द्वारा जिन किसानों की मूंग खरीदी गई थी उनमें से कुछ किसानों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है उन किसानों को शीघ्र भुगतान किया जाए तथा दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

मुख्यमंत्री कृषि पंप अनुदान योजना को पुनः चालू किया जाए गंजाल मोरन संयुक्त सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए जिससे कि हरदा जिला 100% सिंचित जिला बन सके हरदा जिले में कृषि के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हेतु कृषि कामधेनु महाविद्यालय रहटगांव तहसील के ग्राम पानतलाई स्थित सरकारी फार्म हाउस पर खोला जाए हरदा जिले में कृषि उत्पाद का प्रोसेसिंग यूनिट सुल्तानपुर में खोला जाए जिससे हरदा जिले के किसानों को अपनी उपज का सही दाम एवं बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सके।

मनरेगा योजना को कृषि से जोड़ा जाए उंदराकच्छ मैंप्रस्तावित 132 केवीए का पावर स्टेशन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए हरदा तहसील के ग्राम वालागांव टिमरनी तहसील के ग्राम चूर्णी में 11/33 विद्युत सब स्टेशन खोला जाए हरदा से मगरदा मार्ग पर स्थित मठकुल नदी पर बूंदड़ा कनारदा एवं रहता नदी पर ऊंचे पुलों का निर्माण शीघ्र कराया जाए।

Read:  Madhya Pradesh: Betul जिले में पुलिस ने चलाया नवाचार, आसपास अभियान

Also Read:  Maharashtra: ऑक्सीजन मशीनों से लैस होगी मनपा का Corona अस्पताल

खिड़कियां नगर पंचायत के ग्राम छीपाबड़ में रजिस्ट्री शुल्क अन्य नगर पंचायतों की अपेक्षा अधिक है इसे कम किया जाए आदि मांगों के सुझाव एवं मांग पत्र लेकर भारतीय किसान संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र सिंह भामू ,प्रांतीय मंत्री नरेंद्र दोगने ,जिला मंत्री भगवानदास गौर, वरिष्ठ सदस्य हरिशंकर सारण ,विनोद पाटिल, विजय मलगया, जगदीश पटेल एवं दीपचंद नाबाद आदि कार्यकर्ताओं ने भोपाल पहुंचकर कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

जिसके बाद कार्यकर्ताओं को कृषि मंत्री के द्वारा आश्वस्त किया गया है कि शीघ्र ही सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शुरू की जाएगी एवं बारिश से पूर्व नेहरो की लाइनिंग का कार्य भी पूर्ण करा लिया जाएगा साथ ही भारतीय किसान संघ द्वारा की गई मांगों एवं सुझावों पर शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *