एसडीएम के नाम से सब्जी लेने की झुठी शिकायत करने के विरोध में पत्रकार ने बड़ी कार्यवाही करने के लिए दिया उच्च अधिकारीयों को आवेदन।
नागदा। नागदा नगर में सब्जी मण्डी स्थित जय गुरूदेव आलु भण्डार द्वारा लगातार नगर वासीयों को नगर के कुछ पत्रकारों के आड़ में सड़ी गली सब्जीयां बेचने का विरोध एक पत्रकार को महंगा पड़ गया।
उल्टा अपने कृत्य को छिपाने के लिए ओर कुछ पत्रकारों के साथ मिलकर षड़यत्र कर पत्रकार संजय शर्मा के खिलाफ थाना मण्डी में लिखित शिकायत करके बताया गया कि संजय शर्मा के द्वारा एसडीएम आरपी वर्मा के नाम पर सब्जीयां ले जाने की बात करी गई है।
जिसपर नागदा नगर के अनुविभागीय अधिकारी एवं पत्रकार संजय शर्मा की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है।
गौरतलब यह है कि जिससे परेशान होकर के पत्रकार संजय शर्मा के द्वारा कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक एवं अधिमान्य पत्रकार महासंघ के पदाधिकारीयों को लिखित शिकायत कर जय गुरूदेव आलु भण्डार के मालिक देवेन्द्र, देवेन्द्र के भाई , देवेन्द्र के पिताजी एवं उन सभी षड़यत्रकारी पत्रकारों के खिलाफ शिकायत की है।
निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग भी की है।
पत्रकार संजय शर्मा के द्वारा अपने आवेदनो के साथ अपना
जनसम्पर्क विभाग कार्यालय उज्जैन का पीआरओ लेटर की रिसीव एवं जिस अधिमान्य पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष हैं। उससे सम्बधित समस्त दस्तावेजों को मय प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत किया है। उच्च अधिकारीयों से भी उपयुक्त जांच करने की मांग की है।
पत्रकार संजय शर्मा ने समस्त कार्यवाही होने के बाद माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर में वाद लगाकर अपनी छवि को खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।