Madhya Pradesh News: चना तुलाई में देरी से किसान आक्रोश में, किसानों ने किया Highway जाम

चना तुलाई में देरी से किसान आक्रोश में। किसानों ने किया हाइवे जाम।

उदयपुरा से पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।

वाहनों की लंबी कतार, यातायात में बढ़ी परेशानी।

रायसेन जिले के उदयपुरा में नोनिया बरेली, बम्होरी सोसायटी केंद्र में चना तुलाई को लेकर किसानों ने हाइवे भोपाल-जबलपुर मार्ग पर जाम लगा दिया।

किसानों की 4 दिन से चना की तुलाई नहीं हुई हैं । 46 डिग्री तापमान में किसान तुलाई को लेकर परेशान हैं?

वहीं किसानों का कहना है कि हम सभी किसानों को बेवजह ही परेशान किया जा रहा है।

बम्होरी एवं नोनियाबरेली सोसायटी की चना तुलाई अंजली वेयर हाउस में हो रही हैं। जहां लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।

Read:  Madhya Pradesh: Betul जिले में पुलिस ने चलाया नवाचार, आसपास अभियान

Also Read:  Maharashtra: ऑक्सीजन मशीनों से लैस होगी मनपा का Corona अस्पताल

सोसायटी द्वारा तुलाई में सर्वेयर द्वारा चने की फसल को रिजेक्ट किया जा रहा है। किसान तीन चार दिन से तुलाई का इंतजार कर रहे हैं। आखिर गुस्साए किसानों ने नेशनल हाइवे 12 भोपाल जबलपुर मार्ग पर जाम लगा दिया।

मौके पर तहसीलदार अवधेश यादव और थाना प्रभारी टी. सप्रे ने पहुंचकर किसानों को समझाइश देकर जाम को खुलवाया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *