छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विट कर दी जानकारी।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विट कर दी जानकारी।
कोरिया से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा ट्वीट करके बताया गया कि अफसोस की बात यह है कि छत्तीसगढ़ ने इसे पहले COVID मौत करार दिया।
निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज में ILI लक्षण विकसित किए और उसका नमूना परीक्षण के लिए @aiims_rpr को भेजा गया।
परीक्षण सुबह सकारात्मक निकला है लेकिन तब तक दुर्भाग्य से रोगी का निधन हो चुका था।
छत्तीसगढ़ में 399 कंफर्म कोरोना केस में से अब तिरासी स्वस्थ हो चुके हैं और एक की मौत हो चुकी हैं।
अब एक्टिव कोरोना पेशेंट की संख्या 316 है।
हम अग्निचक्र लाइव न्यूज की ओर से आप से विनती करते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना मुक्त देश बनाएं।
कोरिया से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा ट्वीट करके बताया गया कि अफसोस की बात यह है कि छत्तीसगढ़ ने इसे पहले COVID मौत करार दिया।
निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज में ILI लक्षण विकसित किए और उसका नमूना परीक्षण के लिए @aiims_rpr को भेजा गया।
परीक्षण सुबह सकारात्मक निकला है लेकिन तब तक दुर्भाग्य से रोगी का निधन हो चुका था।
छत्तीसगढ़ में 399 कंफर्म कोरोना केस में से अब तिरासी स्वस्थ हो चुके हैं और एक की मौत हो चुकी हैं।
अब एक्टिव कोरोना पेशेंट की संख्या 316 है।
हम अग्निचक्र लाइव न्यूज की ओर से आप से विनती करते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना मुक्त देश बनाएं।