कुपोषण मिटाने ग्रामीण स्तर पर मैदानी अमला करें ठोस पहल: कमिश्नर
आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों की कम उपस्थिति पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की।
खाद्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री आरबी प्रजापति ने कमिश्नर कार्यालय के सभागार के शहडोल संभाग के तीनों जिलों के खाद्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि कुपोषण को जड़ से समाप्त करने हेतु ग्रामीण स्तर पर मैदानी अमला ठोस कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि आॅगनवाड़ी कार्यकर्ता इस कार्य को नियमित रूप से अमली जामा पहनाए तथा धात्रीमाता एवं नवजात बच्चों का नियमित परीक्षण कर उन्हें शासन द्वारा प्रदत्त पोषण सुविधाओं का मेनू के आधार पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि निचले स्तर पर पहले से सतर्कतापूर्वक कार्य किये जाने का परिणाम अच्छा होता है और यदि पहले से ही लापरवाही की गई तो उसका परिणाम आगे ठीक न6 होता। बैठक में संयुक्त संचालक महिला बाल विकास श्री प्रजापति सहित खादय एवं महिला बाल विकास के जिला अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ तीनों जिलों के जिला पंचायतों के एमडीएम प्रभारी उपस्थित थे। कमिश्नर ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर विद्यमान पुरानी कुप्रथाओं की रोकथाम हेतु मैदानी अमला सहित अधिकारी भी सतत प्रयास करना सुनिश्चित करें। बैठक में कुपोषित बच्चों एवम धात्री महिलाओं की जानकारी के साथ जिले में मृतक बच्चों के गांव में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और परियोजना अधिकारियों की जानकारी देने के निर्देश संयुक्त संचालक महिला बाल विकास को दिए। उन्होने कहा कि कुपोषण की मात्रा अधिक संख्या में पाये जाने से यह प्रतीत होता है कि मैदानी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं द्वारा समुचित कार्य नही किया जा रहा है। कमिश्नर ने संयुक्त संचालक महिला बाल विकास को निर्देशित किया कि इस कार्य का सुपरविजन जिला अधिकारियों सहित स्वयं करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभी पीडिएस के कार्य में भी ठीक से सुधार नहीं आया है। बैठक में स्वसहायता समूह, असहाय वृद्व व्यक्त्यिों को भोजन व्यवस्था, आधारभूत सुविधाओं, सतर्कता समितियों के गठन और विकासखण्ड स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की विस्तार से जानकारी ली गई। कमिश्नर ने विकासखण्ड जयसिंहनगर में सितम्बर से नियमित बैठक नहीं होने पर सभी विकासखण्डों में नियमित बैठकें कराने के निर्देश दिए। बैठक में खादय विभाग की समीक्षा करते हुए बायोमैट्रिक सत्यापन, सीएम हेल्पलाईन, धान उपार्जन सहित बीपीएल के सत्यापन अभियान की भी समीक्षा की गई। बैठक में कमिश्नर ने कहा क्या पात्रता पर्ची के सर्वें कार्य को समन्वय बनाकर शीघ्र पूर्ण कराएं। कमिश्नर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थित, पूरक पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन, एनआरसी केन्द्रों की भी समीक्षा की गई। कमिश्नर ने एनआरसी केन्द्रों की सुधार हेतु दल गठित करने संयुक्त संचालक महिला बाल विकास को निर्देश दिए।
अविनाश शर्मा ब्यूरो शहडोल।