बैतूल में ट्राफ़िक पुलिस ने शुरू की चालानी कार्यवाही।

बैतूल में ट्राफ़िक पुलिस ने शुरू की चालानी कार्यवाही।

इमरान खान की खास खबर।

यातायात पुलिस की अचानक जागी नींद 24 मार्च से लॉकडाउन 31 मई तक था इसके बाद मध्यप्रदेश सरकार ने 15 दिन का लाकडाउन और बढ़ा दिया है।

प्रशासन ने मास्क पहनना अनिवार्य किया हुआ है लेकिन आज अचानक यातायात पुलिस द्वारा बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्यवाही की जा रही।

यातायात पुलिस का यह रवैया बिल्कुल ही संतोषजनक नहीं वैसे ही लोग पहले से बहुत परेशान हैं और चालानी कार्रवाई के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं।

जब सुबह से शाम तक जब बाजार ओपन होता है भीड़ के अंदर लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं।

गाड़ी पर चलने वाले फोर व्हीलर में चलने वाले लोगों का इसका पालन करा रहे हैं जो कि औचित्यहीन है। क्योंकि मास्क का लंबे समय तक लगाए रखना भी ह्यूमन बॉडी के लिए मेडिकली अप्रूव है।

स्वास्थ्य पर उसका गहरा प्रभाव पड़ता है। सांस लेने में परेशानी होने लगती है। घबराहट बेचैनी जैसी समस्या भी उत्पन्न होती है।

जब भीड़-भाड़ वाले एरिया में हो तब आप मास्क का उपयोग कर सकते हैं लेकिन जब आप सिंगल भीड़ से दूर हो कार में सफर कर रहे हो उस समय इसका उपयोग क्या संतोषजनक होगा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगा आज जो परिणाम हम बेतूल में देख रहे हैं।

यह परिणाम ओपन होने के बाद हुए हैं पूर्ण रूप से शिथिलता नहीं बरती गई थी तब हमारे एक भी केस नहीं था लेकिन जब सरकार में शिथिलता बरती है।

तब यह स्थिति उत्पन्न हुई है लेकिन इसमें बिना वजह मास्क पहनने के लिए कार वालों को मोटरसाइकिल वालों को जो सिंगल चल रहे हैं।

उन पर चालानी कार्यवाही करना अनुचित है अभी लोग पूरी तरीके से नहीं हो पाए हैं अभी लोगों को समझाने की आवश्यकता है।

मोटिवेशन की आवश्यकता है ना कि उनको चालान बनाकर दंडित करने की तो यातायात पुलिस अपनी इस तरह की प्रक्रिया को रोके।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर